लातेहार । उपायुक्त अबु इमरान एवं बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय के द्वारा चापाकलों की मरम्मती के लिए 15वें वित्त की राशि का इस्तेमाल करने के सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद बरवाडीह के कुछ जनप्रितनिधि वरीय अधिकारियों के निर्देशों का खुलकर उपहास उड़ा रहें है। बीडीओ द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा हर हाल में करने के निर्देश सम्बंधित विभाग और मुखियाओं को बीते तीन माह से लगातार दिया जा रहा है। बावजूद इसके पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान करने के बावजूद खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है। जानकारी देते चले कि खुरा पंचायत अंतर्गत बभनडीह ग्राम में आईबी रेस्ट हाउस के पास स्थित चापाकल लंबे समय से खराब पड़ा था। ग्रामीणों के अथक प्रयास तथा मुखिया से अनुरोध करने के बाद इसकी मरम्मत तो कराई गई। लेकिन मरम्मत के दौरान देखा गया कि चापानल के लगभग पाइप फटे हुए है। जबकि मरम्मत के दौरान इन फटे पाइपों का बदला जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। चापाकल बनाने आये मिस्त्री अर्जुन के निर्देश पर ग्रामीणों ने उन सभी फटे पाइप को एमसिल तथा रबर के टीयू काट कर पाइप की मरम्मत की गई और चापाकल में लगा दिया गया। अब प्रश्न यह उठता है कि 15वें वित्त की राशि का उपयोग जनप्रतिनिधि कहां कर रहे है ? और इस तरह से मरम्मती कराये जा रहे चापाकलों की स्थिति क्या होगी ? इधर नाराज ग्रामीणों ने बीडीओ राकेश सहाय एवं उपायुक्त से मांग है कि प्रखण्ड क्षेत्र में खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मती पीएचडी विभाग के माध्यम से कराई जाए।