शेरघाटी के हमज़ापुर में चौपारण की मशहूर खीर मोहन की दुकान खुली। NH2 स्थित इस दुकान में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है और ग्राहकों ने कहा के दुकान खुलने से अब खीर मोहन लेने के लिये चौपारण नहीं जाना होगा। दुकान के संचालक मो0 राशिद बताते हैं के हमारी प्राथमिकता है के हम ग्राहकों को बेहरर क्वालिटी की खीर मोहन उपलब्ध करवाए। उन्होंने आगे बताया के दुकान का नाम खीर मोहन वाले रखा गया जहां चौपारण की मशहूर खीर मोहन अब उपलब्ध है।