बोकारो- निखिल कुमार
बोकारो हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 11 रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत घटना स्थल पर हो गया। बाइक में सवार पिता पुत्र एक साथ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को जोड़दार टक्कर मार दिया और स्विफ्ट डिजायर मौके से फरार हो गया। इस हादसा में बीएसएल कर्मी बाबूचंद महतो और एलएनटी कर्मी प्रकाश महतो की मौत हुई। महुदा के छताटांड से बाइक से डियूटी करने बोकारो स्टील प्लांट जा रहे थे।