टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मुसीबत के मारे लोगों की मदद के मामले मे अंडाल का स्वेच्छासेवी संगठन एमिष काफी प्रख्यात है। इस संगठन के सदस्यों ने कोरोना मरीजो के परिवार खाने की व्यवस्था करने के साथ साथ उनके इलाज का भी इंतजाम किया है। यहां तक कोरोना से किसी की मृत्यु होने पर संगठन ने उनके अंतिम संस्कार का भी बीड़ा उठाकर अंडाल मे काफी मशहूर हुए है। हाल ही में चक्रवाती तुफान यश के कारण मेदिनीपुर सुंदरबन आदि इलाको मे लोगो को काफी नुकसान झेलना पड़ा है उनके घर तक टुट गये है। उस पर बंगाल मे जारी लॉकडाउन ने उनके सामने अस्तित्व का संकट खडा कर दिया है। राज्य सरकार की तरफ से इनकी मदद को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे मे कई सामाजिक संगठन भी मदद को आगे आ रहे हैं। इसी क्रम मे आज एमिस के सदस्य राहत सामग्री लेकर अंडाल से गोसाबा की तरफ रवाना हुए। वहां के लोगों को खाद्यान्न मास्क सैनिटाईजर नये कपडे साडी आदि दीए गया। एमिस के सदस्यों ने कहा कि कुल पांच सौ परिवारो को यह राहत सामग्री दी जाएगी। आज सुबह दस बजे यह बस रवाना हुई, जिसे अंडाल के बिडिओ सुदीप्त विश्वास ने शुभकामनाएं देकर विदा किया।