स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : रेलकर्मियों के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलती है, उसमें इस बार बैंककर्मी भी चढ़ सकेंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार को बैंक कर्मचारी संघ को इसकी जानकारी दी। इससे पहले, बैंक कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार और रेलवे अधिकारियों से इसके लिए अपील की थी। इसके बाद राज्य को रेलवे की ओर से अनुमति की जानकारी दी गई।