स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अलीगढ़ शराब कांड के चलते योगी सरकार ने आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटाया। उनकी जगह प्रतिनियुक्ति से लौटे रिग्जयान सैंफिल ने ली। मामले में सीओ गभाना कर्मवीर सिंह और 8 सिपाही भी निलंबित हुए। सीओ खैर शिवप्रताप सिंह और सीओ सिटी थर्ड विशाल चौधरी से घटना के संबंध में तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया। ये जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी।