टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दिलीप घोष की जनसभा से पहले ही सभा के लिए लाए गए कुर्सियों को भाजपा कर्मीयों द्वारा तोड़ा गया। घटना से जिला भाजपा नेतृत्व बेहद असहज हो गया है। दुर्गापुर के पलाशडिहा मैदान मे भाजपा की जनसभा और ज्वायनिंग मेले का आयोजन किया गया है। दुर्गापुर के कोयला माफियायो और बालू माफियायो को सोमवार की सभा से भाजपा मे शामिल कीया जाएगा। उनका आरोप है कि पिछले चुनाव मे जिन्होंने उनपर हमला किया था घर मे बमबारी की थी। उन्ही को भाजपा मे शामिल कर उनके हाथों मे पार्टी का झंडा थमाया जा रहा है। जिसे वह कभी स्वीकार नही करेंगे।