गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माटांड़ में देर शाम एक युवक द्वारा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने व खुद को जान जोखिम से बचाने के बाद चार पहिया वाहन चालक को फटकार लगाना महंगा पड़ गया।
घटना के संबंध में युवक ने भुक्तभोगी मो. मुजाहिद ने बताया कि वे अपने दोस्त के साथ करमाटांड़ चौक गए थे। इसीक्रम में एक तेज रफ़्तार में अनियंत्रितएक स्विफ्ट डिजायर हमारी ओंर लपका परंतु हम लोगों ने किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे। जब हमने स्विफ्ट डिजायर को रोककर चालक से संभावित दुर्घटना का विरोध किया तो चालक उग्र होकर मुजाहिद पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके नाक में लगभग एक इंच लंबा गहरा जख्म हो गया।
घटना के तुरंत बाद मुजाहिद आईईएल थाना पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए एक लिखित आवेदन आईईएल थाना प्रभारी को दिया। जख्म की गंभीरता से देखते हुए थाना प्रभारी ने घायल को स्थानीय गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया, जहां मौजूद महिला चिकित्सक ने उसे अब खतरे से बाहर बताया है। फिलहाल वह वहीं अस्पताल में इलाजरत है।
भुक्तभोगी घायल युवक ने आरोपी स्विफ्ट डिजायर के चालक की पहचान कर अंतरजिला हजारीबाग के नेरकी निवासी मो. सैफ के रूप में की है औऱ कार्रवाई की मांग की है। खबर लिखे जाने तक बताया जाता है कि दोनों पक्षों के द्वारा आईईएल थाने में आवेदन दिया है।