टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज : कोरोना की दुसरी लहर के कारण ऑक्सीजन की कमी से कई लोगो को आपनी जान गंवानी पड़ रही है। इसी के मद्देनजर आज मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा एक आक्सीजन पार्लर की शुरूआत की गई। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत ने फीता काटकर इस आक्सीजन पार्लर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभी अतिथियों का फुलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस संदर्भ मे उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि इस मुसीबत की घड़ि मे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने इस महान कार्य का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि इस काम से कई जिंदगियों को बचाया जा सकेगा। दिव्येदु भगत ने कहा कि इस ऑक्सीजन पार्लर मे दस ऑक्सीजन सिलिंडर है और आठ बेड है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के इस सराहनीय कार्य मे वह हमेंशा उनके साथ है। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच मनोज शर्मा, ड एस माजि, रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया, अंजना शर्मा, राजेश जिंदल, महेश केडिया, साकेत झुनझुनवाला, प्रतीक मोर, अमृत भारतीया, मनीष अग्रवाल, आयुष झुनझुनवाला और मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज सदस्य उपस्थित थे।