राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक में आक्सीजन की कमी से किसी की मौत ना हो इसके लिए ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न समाजसेवी एंव तृणमूल कांग्रेस जमीनी स्तर पर विभिन्न कदम उठा रही हैं। बाराबनी विधायक की सहियोग से सालानपुर ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस के देख रेख में चल रहे रूपनारायणपुर कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन इसके लिये तृणमूल कांग्रेस लगातार कार्य कर रही है। रविवार जिला केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वरा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल पार्टी कार्यालय के समीप बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के हाथों में दस ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना संक्रमित मरीजो के इलाज के लिये दिया है। साथ ही सिख समाज की ओर से फ्लो मीटर, ऑक्सीजन मास्क समेत अन्य उपकरण दिए। सिख समाज की ओर से केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तजिंदर सिंह ने कहा दस सिलेंडरों का वितरण आज सालानपुर ब्लॉक के जमीनी स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजो की सेवा कर रही पार्टी कार्यालय में दिया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कोरोना रोगियों को हम उनके घरों पर खाद्य सामग्री और दवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कोरोना दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में दो कोविड सेवा केंद्र स्थापित किए हैं. वहां ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आए हैं। जो कि सराहनीय है।
बराकर गुरुद्वारा कमेटी से जोगिंदर सिंह, चित्तरंजन गुरुद्वारा कमेटी से सुरेंद्र सिंह, नियामतपुर गुरुद्वारा कमेटी से गुरबिंद्र सिंह, कुल्टी गुरुद्वारा कमेटी से हरदीप सिंह, परबेलिया गुरुद्वारा कमेटी से मलकीत सिंह, दुर्गापुर गुरुद्वारा कमेटी से दलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, सालानपुर प्रखंड तृणमूल के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ब्लॉक महासचिव भोला सिंह मौजूद थे।