स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार में 5000 से अधिक लोगों को अपनी जान गंंवानी पड़ी। इस त्रासदी में कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने माता-पिता दोनों को खो दिया। कई ऐसे भी जिनके या तो माता या पिता में से कोई एक नहीं रहे। जाहिर है बिहार में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और इनकी आर्थिक मदद को आगे आई है। सरकार के निर्णय के अनुसार वैसे बच्चे- बच्चियां जिनके माता पिता दोनों की मौत हो गई, या फिर इनमें से किसी एक की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हो, वैसे बच्चों को बिहार सरकार की योजना बाल सहायता योजना कि अंतर्गत 18 साल के होने तक 1500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा।