टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: वैसे तो हम आये दिन सुनते है कि अनपढ़ या फिर कम पढ़े लिखे लोग साइबर क्राइम के शिकार हो जाते है। इस के विपरीत चाटर्ड एकाउंट का शहर कहे जाने वाले रानीगंज की एक चाटर्ड एकाउंट की छात्रा साईबर क्राईम का शिकार हो गयी है। रानीगंज निवासी सीए की छात्रा दीपिका साव ने दिल्ली से अपनी पढाई से भी किताबे मांगने के लिए एक निजी कुरियर कंपनी के साथ संपर्क किया था। दीपिका की माने तो किताब की डेलिवरी के लिए कुरियर के नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दीपिका को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा, ऐप के डाउनलोड करते ही उस छात्रा के एकाउंट से तीन बार मे ने 70 हजार निकाल लिए गए और उनका इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट भी ब्लॉक हो गया। रानीगंज थाने मे जब इस बात की शिकायत दर्ज की गई तो थाने की तरफ से यह मामला साईबर क्राइम विभाग को सौंप दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होंगा कि पुलिस कब तक इस मामले का निपटारा कर पाती है।