place Current Pin : 822114
Loading...


कोरोना संक्रमित परिवार के साथ पासे आछि और ग्रीन वाउलेंटर्स संगठन

location_on WEST BENGAL access_time 29-May-21, 02:47 PM

👁 235 | toll 83



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : कोरोना काल मे ऐसे कई परिवार है जिनके घरो मे खाना बनाने वाला भी कोई नही है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए रानीगंज मे पासे आछि और ग्रीन वालेंटियर्स नामक संगठनो का गठन किया गया है जो कोरोना संक्रमित परिवारो के घरो मे पका हुआ खाना पंहुचाएंगे। इसी उपरांत में शनिवार को बस स्टैंड के पास जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह के हाथों से गरीब जरूरतमंदों बीच खाना वितरण किया और उसके साथ रानीगंज सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित परिवार में खाना वितरण किया गया। इस मौके पर जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह, जिला तृणामूल के उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, प्रदीप कुमार खेतान, संतोष सिंह, अरुण गोराई और भी संगठन सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह ने पासे आछि के सभी सदस्यों को इस महान कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि पासे आछि संस्था तब लोगों की मदद कर रहा है जब उनको इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी के सभी नेताओं कर्मीयों को सड़को पर उतरकर लोगों की सेवा करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के कर्मी इस संकट काल में लोगों तक मास्क सैनिटाईजर के अलावा खाना दवाएं भी पंहुचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमुड़िया मे उन्होंने एक व्यवस्था की है जिससे कोई भी शख्स प्रेसक्रीपशन लेकर उनके पार्टी कार्यालय आ सकता है उसको मुफ्त दवाएं दी जाएंगी। हरेराम सिंह ने कहा कि पासे आछि संस्था जो काम कर रही है वह भगवान का काम है क्योंकि भुखे को खाना खिलाने से बड़ा कोई सबाब नही होता।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play