स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में साल 2019 में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हो गई हैं। सेना की वर्दी पहन कर निकिता कौल ने अपने पति के सपने को साकार किया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में साल 2019 में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हो गए थे जिनमें मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल भी शामिल थे। जब मेजर ढौंडियाल का पार्थिव शरीर उनके घर देहरादून पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनकी पत्नी निकिता समेत परिजनों ने नम आंखों से मेजर को श्रद्धांजलि दी।