कसमार। रविवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत दाँतू पंचायत में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. बाबूलाल नायक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हाई स्कूल मैदान दाँतू में किया गया जिसका उद्घाटन गोमिया विधानसभा के विधायक डॉ लम्बोदर महतो, समाजसेवी अमरदीप महाराज एवं दाँतू पंचायत के युवा समाजसेवी चंद्रशेखर नायक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखार बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। कहा की यहां के खिलाड़ी राज्य से लेकर देश स्तर पर भी अपना खेल दिखा सकते हैं। खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
मौके पर समाजसेवी अमरदीप महाराज ने कहा कि गांव देहात क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन होने पर यहां के खिलाड़ीयों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है। खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है, खेल से मानसिक विकास होता है। दाँतू पंचायत के युवा समाजसेवी चंद्रशेखर नायक ने मौके पर कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं इससे हमारा शरीर स्वस्थ व तंदरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि गांव स्तर के खिलाड़ी ही आगे चलकर देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।