गुमला जिले के रायडीह थाना पुलिस के द्वारा बकसपुर जंगल के पास मालवाहक ऑटो में एक मवेशी लादकर ले जाते हुए पकड़ा।पुलिड ने बतलाया कि शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली के मालवाहक आती में अवैध रूप से लोड कर तस्करी के लिए गौवंशीय पशु को कुरूता पूर्वक ले जाया जा रहा है इस कि तीन में वे लोग सड़क पर थे तो देखा गया कि मालवाहक ऑटो में एक बैल लोड कर ले जाया जा रहा है।तथा उसे जब्त कर तस्करों को जेल भेज दिया गया।