संवाददाता-बबलु कुमार
कसमार। शुक्रवार को एक युवक मंगलचंडी मंदिर के तोरण द्वार के सामने रोड में आने जाने वाले हर गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को रोक के उसका नम्बर नोट कर रहा था और चालान काटने के किए बोल रहा था। मौके पर नजदीकी ग्राम जामकुदर के दो नवयुवक करण एव विशाल अपनी बाइक धोने सामने की तालाब की ओर जा रहे थे, तभी इनकी नजर युवक पर पड़ी वो लोग सामने गए एव युवक को उसका नाम पता पूछा तो युवक ने कुछ नही बताया। मौके पर दोनों नवयुवक करण एव विशाल ने स्थानीय युवा समाजसेवी शुभम झा को बुलाया।
श्री झा ने आकर मानसिक विछिप्त युवक से उसका परिचय पूछा जवाब न देने पर पुनः जोर देते हुए अपना नाम संजय महतो बताया और पता तिलैया(जरीडीह प्रखंड) बताया। पता करते- करते इसकी सूचना इसके परिजनों तक दी गई एव इसके परिजन आकर बोले कि इनका मानसिक स्थिति खराब है एव 2 दिन से गायब है। युवक को सभी सामान सहित परिजन को सौंप दिया गया। युवक के परिजनों ने शुभम झा, करण राज, विशाल राज को धन्यवाद दिया।