ग्रामीणों की हुई जीत, बंद हुआ इंपेक्स पावर प्लांट
राहुल तिवारी, सालानपुर:
कुल्टी थाना के पुरनडीह आदिवासी गांव के ग्रामीण इंपेक्स पावर प्लांट से हो रहे प्रदूषण के विरोध में पिछले दो दिनों से आन्दोलन कर रहे थे। गुरूवार ग्रामीणों ने पावर प्लांट बंद कराने के लिये काराखने की पानी की मुख्य लाइन काट दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से इम्पेक्स कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की लेकिन बैठक बेनतीजा रही। ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे शुक्रवार को पुरनडीह गांव में एक बैठक हुई जिसमें इंपेक्स कंपनी के अधिकारी सतीश सिंह ने कम्पनी के प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिये ग्रामीणों से कुछ दिनों का समय मांगा, बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से एसीपी (कुल्टी) उमर अल्ली मोल्लाह, कुल्टी थाना प्रभारी, चौरांगी और बराकर फाड़ी के प्रभारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दस साल हो गए लेकिन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये कम्पनी के द्वरा कोई कदम नही उठाया गया मजबूरन हमे अंदोलन करना पड़ा। हमारी मांग है कि कम्पनी अपने पावर प्लांट को बंद कर दे और स्टील प्लांट को पहले की तरह शुरू रखे।
वही एसीपी (कुल्टी) उमर अल्ली मोल्लाह ने कहा कि हम ग्रमीणों और कम्पनी के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज की बैठक में कोई समाधान नहीं निकला, हम जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।