place Current Pin : 822114
Loading...


तेनुघाट पंचायत सचिवालय में कोरोना योद्धाओं को जेयूजे ने किया सम्मानित

location_on पेटरवार access_time 20-Dec-20, 09:35 PM

👁 519 | toll 210



1 3.5 star
Public

पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट में मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक व विशिष्ट अतिथि के रूप में युनियन के वरीय पदाधिकारी हुए उपस्थित। सरकार से पत्रकारो को कोरोना योद्धा मानने की आरजू मिन्नत के बाद भी जब केन्द्र व राज्य सरकार ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा का सम्मान देने से आना कानी करते नजर आये तो आखिरकार पत्रकारों का हौसला बढ़ाने व उनके निष्पक्ष व निर्भीक कार्य के लिए देश के सबसे बड़े पत्रकार युनियन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने यह बीड़ा उठाया और पत्रकारों के साथ साथ ऐसे गुमनाम समाजसेवियों को सम्मानित करने का अभियान चलाया और पत्रकारों को सम्मान देने का काम किया। उपरोक्त बातें रविवार को तेनुघाट मे आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए युनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ने कही। जबकि इस समारोह की अध्यक्षता यूनियन के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रजत गुप्ता द्वारा किया गया और संचालन जिला अध्यक्ष सुभाष कटियार व धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव मो साबिर अंसारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक रुप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित गोमिया विधायक डाॅ लम्बोदर महतो के अलावे सभी वक्ताओं ने इस बात को माना की कोरोना काल के सबसे बड़े वारियर्स मिडिया कर्मियो को कहा जाये तो कही से भी गलत नहीं होगा। जबकि पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के हौसले व जज्बे का हम स्वंय गवाह है। ऐसे स्थान जहां अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी जाने से कतराते थे वहां भी ये निडर व जोखिम उठा कर पत्रकार बंधु न्यूज संकलन कर देश दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। ऐसे को प्रदेश सरकार पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा के रुप में स्वीकार ना करे तो यह इस तबके के लिए नाइंसाफी होगी। जबकि युनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व पत्रकारों को यूनियन से संबंधित जानकारियां देते हुए कहा कि कोरोना काल में मिडिया कर्मियो के समक्ष अनेको समस्याएं पैदा कि है। उनके नौकरी तक चली गई फिलवख्त मिडिया कर्मियो की स्थिति काफी दैनिय है जबकि मौके पर उपस्थित विधायक श्री महतो ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना काल के दौरान मिडिया कर्मियो को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिससे आज तक वे जुझ रहे हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में ही विधायक जी को यूनियन के वरीय पदाधिकारी द्वारा गमछा व कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और इसी सिलसिला को आगे बढ़ाते मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के अलावा क्षेत्र के तमाम प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियो को यूनियन द्वारा प्रशस्ति पत्र के अलावे गमछा दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि वेक्सिन आने से कोरोना की समाप्ति समझ लेना बड़ी भूल होगी। इस लिए पहले की ही तरह खुद की हिफाजत करें और दुसरो को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें। मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावे गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट मुखिया रेखा सिन्हा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, डाॅ शंभू कुमार,अरुण कुमार सिन्हा, मिरनाल कांति देव तथा आयोजन को सफल बनाने में जीवन सागर, यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार,बिरेन्दर, मुकेश कुमार, ददन,पप्पु चौहान, जितेन्द्र चौहान, पंकज कुमार सिन्हा, रुस्तम अंसारी, जगदीश भारती आदि दर्जनों पत्रकारों व यूनियन के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मौके तेनुघाट, गोमिया, पेटरवार, साड़म, होसिर, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह यानी बेरमो कोयलांचल के लगभग पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन उपरांत आयोजित वन भोज का भी मित्रो ने जमकर आनन्द लिया।


Trending in related area :

#1
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल

location_on खलारी
access_time 29-Sep-21, 08:09 PM
#2
गोमिया के खुदगड्डा में नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग दूध मान कह रहे चमत्कार

location_on Gomia
access_time 25-Jan-23, 11:30 AM
#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत

location_on Gomia
access_time 30-Mar-22, 12:51 PM
#4
स्वांग हवाई अड्डा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल रूपी शव, क्षत-विक्षत हालत में होने से नहीं हुई शिनाख्त

location_on Gomia
access_time 17-Nov-22, 09:45 AM
#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

location_on Gomia
access_time 09-Jan-21, 11:48 PM

More from 1 :

स्वर्गीय सुधीर महतो के निधन से गांव ने एक अनुभवी, कुशल, और योग्य व्यक्ति को खो दिया- मंत्री योगेन्द्र प्रसाद

location_on कसमार
access_time 10-Dec-24, 09:47 PM

गोमिया विधायक योगेन्द्र प्रसाद को मंत्री बनाने का मांग झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी बिक्की महतो ने किया

location_on पेटरवार
access_time 01-Dec-24, 08:12 PM

सहायक अध्यापक एवं झामुमो के सक्रिय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता के निधन समाचार सुन अंतिम दर्शन करने श्मशान घाट पहुंचे गोमिया विधायक

location_on कसमार
access_time 29-Nov-24, 09:58 PM

दिव्यांगों के सतत विकास हेतु समेकित प्रयास की जरूरत: अमर बाउरी

location_on बोकारो
access_time 05-Oct-24, 06:41 PM

विश्व सुरक्षित गर्भ समापन दिवस का आयोजन। महिलाओं के यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के अधिकार पर जागरूकता जरूरी: हारु रजवार

location_on कसमार
access_time 28-Sep-24, 09:00 PM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play