टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल मे कालेज की फीस बढ़ाने के खिलाफ लॉ कालेज के छात्रों ने महकमा शासक से शिकायत दर्ज कराई। यह सभी पहले वर्ष के छात्र हैं। दुर्गापुर और राजबांध के दो लॉ कालेज करीब 120 छात्र अचानक फीस बढ़ाए जाने से मुशकिल मे आ गए हैं। छात्रों का आरोप है कि काजी नजरुल विश्वविद्यालय ने अचानक परीक्षा की फीस बढ़ा दी है। 1275 रुपये से बढकर अब फीस 3200 रुपये कर दिया गया है जो इस लॉकडाउन के समय छात्रो के लिए परेशानी का सबब बन गया है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से लिखित शिकायत करने के बाद भी जब कोई फायदा नहीं हुआ तो आज महकमा शासक के दफ्तर मे शिकातय की गई।