स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में फेमस यू ट्यूबर कैरी मिनाती ने अपने चैनल पर एक नया वीडियो बनाया है। इस वीडियो में 'बिग बॉस' शो के कंटेस्टेंट को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं। कैरी मिनाती की ये हरकत राहुल को बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई कर दी। राहुल ने ट्वीट कर लिखा ‘कुछ लोगों का का नाम अपने काम से होता है और कुछ लोगों का नाम औरों तो बदनाम करने से होता है...@ कैरी मिनाती मजा आया ब्रो'।