स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 181 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8063 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 24,166 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,18,529 हो गयी। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या अधिक रही। पिछले 24 घंटे के दौरान 30,539 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।