स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में एक बार फिर कोरोना की रिकवरी दर 90 फीसदी पार हो चुकी है। पिछले साल अक्तूबर से बीते मार्च तक रिकवरी दर सबसे ज्यादा थी लेकिन अचानक से सामने आई दूसरी लहर ने इसे 80 फीसदी तक ला दिया था। अब दूसरी लहर का पीक निकलने के बाद रिकवरी एक बार फिर बढ़ने लगी है और अब 100 में से 90 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हुए हैं।