स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अलीगढ़ में फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया। कई गावों में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। मामला लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। यहां शराब पीकर दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत हुई। इनमें गैस प्लांट का ट्रक ड्राइवर और कई ग्रामीण शामिल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों में रोष है।