टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : कोरोना काल मे ऐसे कई परिवार है जिनके घरो मे खाना बनाने वाला भी कोई नही है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए रानीगंज मे पासे आछि और ग्रीन वालेंटियर्स नामक संगठनो का गठन किया गया है। जो कोरोना संक्रमित परिवारो के घरो मे पका हुआ खाना पंहुचाएंगे। इसी क्रम में गुरुवार को रानीगंज के सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित 60 परिवारो में खाना वितरण किया गया। इस मौके पर अमित तिवारी, संतोष सिंह, अरुण गोराई, मनोज गोराई, दिनु बाउरी, बंटी, सोमा खटीक, राहुल और भी संगठन सदस्य उपस्थित थे। इस संदर्भ मे जब हमारे संवाददाता ने प्रदीप कुमार खेतान ने कहा कि पिछले 22 तारीख से रोज यह संगठन कोरोना पीड़ितों को खान खिला रही है। साथ ही शहर मै कोई और जरुरतमंद हो तो उसको भी खाना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे उनके संगठन मे करीब 35 सदस्य हैं।