टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : चक्रवाती तुफान यास ने पुरे बंगाल के साथ साथ रानीगंज मे भी अपना असर छोड़ा है। प्रशासन की तरफ से रानीगंज के विभिन्न इलाकों कच्चे मकानो मे रह रहे लोगों को राहत शिविरों मे रखने और उनके खान पान की व्यवस्था की गयी है। आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया के नेतृत्व मे चेंबर के पदाधिकारियों की एक टीम ने रानीगंज के बि डि ओ दफ्तर जाकर राहत शिविरों मे रहने वाले लोगों के लिए कुछ खाद्य पदार्थ दिया। इस मौके पर प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की तरफ से आलु और तेल दिया गया। उन्होंने कहा कि कल मुड़ि बिस्कुट और चुड़ा भेजा जाएगा। प्रदीप बजोरिया ने कहा प्रशासन के इस राहत कार्य मे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स हमेशा उनको हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आज जब वह बि डि ओ दफ्तर आए तब रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी से भी उनकी मुलाकात हुई। विधायक से भी इस मुद्दे पर काफी सकारात्मक बातचीत हुई। इस के साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल के काम की सराहना की। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया के अलावा चेंबर के सचिव अरुण भारतीया और चेंबर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।