जिले में चल रही शीतलहर से निजात दिलाने के लिए तूफान क्लब सिमडेगा के सदस्यों ने सिमडेगा शहरी क्षेत्र के चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है साथ ही संस्था के सदस्यों ने बताया कि हमारा प्रयास है कि आगे ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय लोगों के बीच में कंबल भी वितरण किया जाएगा।गौरतलब हो हर साल नगर परिषद की ओर से यहां पर अलाव की व्यवस्था की जाती है ।लेकिन इस बार नगर परिषद की ओर से ना तो अलाव की व्यवस्था की गई और ना ही क्षेत्र में अभी तक कंबल का वितरण किया गया है जिसके कारण मजबूर होकर तूफान क्लब के सदस्यों के द्वारा अलाव की व्यवस्था किया गया है ताकि राहगीर तथा स्थानीय लोगों को ठंड से राहत मिल सके।