टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : चक्रवाती तुफान यास के कारण अजय नदी पर बना अस्थायी पुल टुट गया जिससे दो जिलो के बीच यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। फिर से अस्थायी पुल के टुट जाने से दोनों जिलो के लोग परेशान हैं। जमुड़िया विधानसभा अन्तर्गत अजय नदी पर दरबारडांगा गांव मे दरबारडांगा फेरिघाट है। हर साल जमुड़िया पंचायत समिति की तरफ टेंडर पाने वाली कंपनी बोल्डर मिट्टि से कलवर्ट बनाकर रास्ते का निर्माण करते हैं। अजय नदी पर बने इसी अस्थायी पुल के उपर से गुजरकर बीरभुम और पश्चिम बर्दवान जिलो के हजारो लोग आते जाते हैं। अजय नदी के तटपर स्थित बीरभुम जिले के लोग शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसी सुविधायो के लिए पश्चिम बर्दवान के आसनसोल जमुड़िया रानीगंज दुर्गापुर पर निर्भर रहते हैं। पश्चिम बर्दवान जिले की तरफ अजय नदी के किनारे रहने वाले बहुत से लोगों की बीरभुम मे जमीन भी है। यह अस्थायी रास्ता ही इनका एकमात्र भरोसा है। मगर चक्रवाती तुफान यास के कारण अजय नदी मे जलस्तर बढ जाने से अस्थायी पुल के एक हिस्से के टुट जाने से दोनों जिलो के बीच यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। घाट का टेंडर पाने वाले शेख अख्तर ने कहा कि घाट के टेंडर के लिए यह सरकार को मोटी रकम देते हैं। घाट के टुट जाने से इनको भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मधुसुदन मंडल ने कहा कि इस घाट पर बहुत से लोग निर्भर रहते हैं। खास कर बीरभुम से हजारों लोग रोजगार के लिए रोजाना पश्चिम बर्दवान आते हैं। यह अस्थायी पुल ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है। इस पुल के टुटने से मरीजो और शिल्पांचल मे कार्यरत लोगों को भारी दिक्कते पेश आ रही है।