स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चाय-बिस्कुट- भारतीयों में इसका विशेष दर्जा होना चाहिए। लेकिन इस बार चाय-बिस्किट के स्वाद वाली आइसक्रीम बनाकर एक युवा फूड वल्गर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिमा के नाम से मुंबई की एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस 'चाय-बिस्किट' स्टिक आइसक्रीम की रेसिपी शेयर की।