एसपी डा शम्स तबरेज के निर्देश पर रविवार को थाना परिसर में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र को उग्रवाद एवं अपराध मुक्त बनाने में सभी लोगो से सहयोग की अपील की गई। मौके पर थाना प्रभारी ने लोगो से कहा कि पुलिस जनता के लिए है। जनता अपनी किसी भी समस्या के लिए किसी भी वक्त थाना में आकर शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने कहा कि प्रखंड के लोग पुलिस को अपना दोस्त और हमदर्द समझते हुए क्षेत्र में होने वाले छोटी छोटी घटनाओ की जानकारी भी पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्य किया जा सके। मौके पर प्रखंड के गणमान्य लोगो ने भी कई सुझाव दिए। बैठक में क्रिसमस एवं नववर्ष के मौके पर विशेष सतर्कता बरतते हुए लगातार छापामारी अभियान चलाने की बात भी थाना प्रभारी ने कही।
-