विभूतिपुर। प्रखंड के चोरा टभका पंचायत के रोटगन्ना में विभूतिपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार का समारोह पूर्वक नागरिक अभिनन्दन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गणेश सिंह और डॉ गोपाल प्रसाद राकेश ने किया। सम्मान में स्थानिय जनता ने फूल और माला से जोरदार स्वागत किया साथ ही ग्रामीण किसानों ने अपने समस्या से रूबरू करवाया जैसा कि हर बार इस इलाके में बाढ़ आ जाती है जिससे फसल बर्बाद हो जाता है इसपर एक बेहतर रोड मैप बनाने की बात कही साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को अपने विधायक के समीप रखा इसपर नवचयनित विधायक ने सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने की बात कही और जनता के जनादेश पर कंधे से कंधे साथ मिलाकर चलने की बात कही। इस समाहरोह को सी.पी.एम. नेता महेश कुमार , वासुदेव पासवान, राजद युवा नेता महेश राय, लक्ष्मी पासवान, उपेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मो नूर हसन , विमल राय ,ब्रह्मादेव सिंह, राजेश सिंह ,रामकुमार राम आदि ने सभा को सम्बंधित किया!